रेलवे में ट्रेन परिचालन के लिए योग्यता

 दोस्तों हम ने कभी न कभी तो ट्रेन में सफ़र किया ही होगा , और हमें पता है की आज के समय वक़्त की कितनी अहमियत है , और हम एक आम आदमी के दूर के सफ़र की बात करे तो ट्रेन का सफ़र सबसे पहले स्थान पे आता है !


कभी आपने सोचा है की हमें इतनी दूर तक ले जाने में एक ट्रेन चालक का कितना अहम् रोल होता है , ट्रेन चालक को हम लोको पायलट भी कहते है !

बचपन में जब हम ट्रेन को पटरियों पे भागते देखते थे तो हमें भी लालसा होती थी की हम भी ट्रेन ड्राईवर बने !
क्या आपका कभी मन हुआ जाने की आखिर ट्रेन का लोको पायलट / ड्राईवर कैसे बनते है और उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए !

तो चलिए सुरु करते है !
हम एक छोटे और सांकेतिक तौर पे आपको सारी जानकारी देंगे !

शैक्षिक योग्यता :

  • किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से दसवी + ITI !
  •  इलेक्ट्रिकल /मकेनिकल/ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा अथवा डिग्री !

आवश्यक आयु सीमा:

अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 28  वर्ष के मध्य होना चाहिए, और जो अभ्यर्थी छुट के लिए हकदार है उन्हें नियमानुसार छुट दी जाती है !

शारीरिक मापदंड:

शारीरिक मापदंड के अनुसार इसके लिए हाईट की कोई अहर्ता नहीं है , मगर आपका शारीरिक तौर पे बिलकुल फिट होना अनिवार्य है , इसके अलावा आपके आँखों का A -1 केटेगरी में 6 /6 होना अति आवश्यक है !

सैलरी:

सहायक लोको पायलट का न्यूनतम ग्रेड पे 1900 होता है, और सभी  भत्तो को मिला कर वेतन के रूप में लगभग 30000 से 35000 रूपये प्राप्त होती है | मगर ये वक़्त के साथ बदती रहती है 

चयन प्रक्रिया:

अभी वर्तमान में चयन प्रक्रिया की बात करे तो अभ्यर्थी को अभी दो कम्पूटर आधारित परीक्षा देनी होती है ! एक प्री एग्जाम होने के बाद मैन्स एग्जाम होता है , अगर आप दोनों स्टेज पास करते है तो फिर आपको तार्किक योग्यता के लिए चयन किया जाता है , और तार्किक एग्जाम पास करने के बाद आपको शारीरिक परिक्षण के लिए चयनित किया जाता है ! मतलब की आपको चार चरणों से गुजरना पड़ता है !
  • प्री 
  • मैन्स 
  • तार्किक योग्यता 
  • शारीरिक परिक्षण 

तो आपको इतना तो पता चला की एक लोको पायलट बनने के लिए हमें न्यूनतम क्या अहर्ता रखनी चाहिए ! अब आपको अपने अगले पोस्ट में क्या तयारी करे और स्लेबस क्या होगा उसकी जानकारी देंगे !

No comments:

Post a Comment

एक लोको पायलट बने , इस तरह तैयारी करे।

तो दोस्तों कैसे है आप लोग? हमने पिछले पोस्ट मे जाना की आखिर लोको पायलट बनने के लिए न्यूनतम क्या योग्यता होनी चाहिए , और किस तरह के एग्जाम स्...