एक लोको पायलट बने , इस तरह तैयारी करे।

तो दोस्तों कैसे है आप लोग?
हमने पिछले पोस्ट मे जाना की आखिर लोको पायलट बनने के लिए न्यूनतम क्या योग्यता होनी चाहिए , और किस तरह के एग्जाम स्टेज से गुजरना होता है।
img source google

आज हम आपको बताते है की लोको पायलट एग्जाम मे कैसे पेपर आयेंगे और आपको क्या क्या तैयारी करनी पड़ेगी।
तो चलिए सुरु करते है.....

 सहायक लोको पायलट की चयन प्रक्रिया:
परीक्षा की प्रक्रिया दो चरणो मे होती है..
सेक्शन –ए 
निर्धारित समय – 90 
प्रश्नों की संख्या – 100 
सेक्शन- बी
मिनट निर्धारित समय – 60 मिनट
प्रश्नों की संख्या – 75

सेक्शन –ए का पाठ्यक्रम:

1. गणित
2.सामन्य बुद्धि और तर्क
3.सामान्य ज्ञान
4.बेसिक विज्ञान 

सेक्शन –बी  का पाठ्यक्रम:

इस भाग में आपके संबंधित सब्जेक्ट जैसे इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा से सम्बंधित प्रश्न पूछें जायेंगे,अर्थात तकनिकी योग्यता से सम्बंधित पेपर होगा, जिसमें सम्बंधित ट्रेड से प्रश्न पूछें जायेंगे, इस पेपर के लिए क्वालीफाईग मार्क्स 35 प्रतिशत निर्धारित किये गये हैं ! इसमें किसी भी आरक्षित श्रेणी को किसी प्रकार की छूट नहीं प्राप्त नही होगी।

लोको पायलट एग्जाम पैटर्न:

खंडप्रश्नों की स०अधिकतम अंक
अंकगणित2020
तर्क कौशल1010
सामान्य जागरूकता2525
सामान्य विज्ञान3030
तकनीकी योग्यता3030
सामान्य बुद्धि0505
कुल120120

प्रमाणपत्रों का सत्यापन:

अगर आप इन परीक्षाओ को आप उत्तीर्ण करते हैं आपको आपके प्रमणपत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया जाता हैं , जिसमे आपके सारे प्रमणपत्रों का सत्यापन किया जाता हैं और आपके प्रमणपत्र सही पाये जाने पे आपको अगले चरण के लिए बुलाया जाता हैं। अर्थात आपको अब शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जायगा।

हमारी यही दुवा हैं आप अच्छी तरह तैयारी करे और अपने सपनो को पुरा करे।

No comments:

Post a Comment

एक लोको पायलट बने , इस तरह तैयारी करे।

तो दोस्तों कैसे है आप लोग? हमने पिछले पोस्ट मे जाना की आखिर लोको पायलट बनने के लिए न्यूनतम क्या योग्यता होनी चाहिए , और किस तरह के एग्जाम स्...