क्या आप ये जानना चाहेंगे की विश्व मे पहली ट्रेन कब चलाई गई थी? अगर हाँ तो आपको आज हम ये बतायेगे।
पहला रेल लोकोमोटिव (रेल इंजन ) 1803 में रिचर्ड ट्रेवेथिक द्वारा बनाया गया था - एवं उन्हें ही रेल इंजन का आविष्कारक माना जाता है।
इस बारे मे नेटवर्क या इंटरनेट पे आपको अलग अलग जानकारिया मिलेंगी। बहुत लोगो का मानना है की विश्व मे पहली ट्रेन 1825 मे चली थी। मगर हमे ये मालूम होना चाहिए की जो ट्रेन आधिकारिक रूप पे चले उसे हि हम पहली और सुरुवात मान सकते है।
- मिश्रित/ मिक्स्ड रेल गाड़ी (सवारी डब्बा +माल डब्बा दोनों)
- पैसेंजर ट्रेन
- मालगाड़ी
पहली मिश्रित रेल गाड़ी (सवारी डब्बा + माल डब्बा दोनों ही ) 27 सितम्बर 1825 को 450 लोगों ने 25 मील लम्बे रेल मार्ग पर डार्लिंगटन और स्टॉकटन के बीच (उत्तरी इंग्लैंड), सफ़र किया , तक़रीबन 12 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से जिसमें उच्चतम स्पीड 15 मील प्रति घंटा तक की थी । इसमें एक डब्बा पैसेंजर का जिसका नाम था , एक्सपेरिमेंट
पहली पूर्णरूपेण पैसेंजर ट्रेन 1833 में चली।
पहली रेलगाड़ी जो मालगाड़ी थी - 21 फरवरी 1804 में 5 वैगन को लेकर - जिसमें 10 टन लौह अयस्क और 70 आदमी थे
No comments:
Post a Comment